Bhagwan Shiv Ke 108 Naam: भगवान शंकर को वैसे तो अनेकों नामों से जानते हैं लेकिन आज हम आपको भगवान शंकर के 108 नामों के बारे में बताने वाले हैं जिसका जाप करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, सावन के महीने में भगवान शंकर के 108 नामों का जाप अवश्य करें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि भगवान शंकर के 108 नामों का जाप करने से भगवान शिव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं.
शास्त्रों के अनुसार सावन में भगवान शंकर की उपासना जरूर भगवान शंकर की उपासना करने से इंसान के जीवन में सभी कासन का निवारण होता है कहा जाता है कि सावन का महीना भगवान शंकर का प्रिय महीना है.
भगवान महादेव के 108 नाम निम्नलिखित है (Bhagwan Shiv ke 108 Naam)

- ॐ शिवाय नमः
- ॐ महेश्वराय नमः
- ॐ शंभवे नमः
- ॐ शंकराय नमः
- ॐ रुद्राय नमः
- ॐ नीलकंठाय नमः
- ॐ ईशानाय नमः
- ॐ पशुपतये नमः
- ॐ महादेवाय नमः
- ॐ विश्वनाथाय नमः
- ॐ त्रिलोचनाय नमः
- ॐ त्रयंबकाय नमः
- ॐ विष्णुवल्लभाय नमः
- ॐ विरुपाक्षाय नमः
- ॐ कपालिने नमः
- ॐ भैरवाय नमः
- ॐ चंद्रशेखराय नमः
- ॐ नागेश्वराय नमः
- ॐ गंगाधराय नमः
- ॐ ललाटाक्षाय नमः
- ॐ कालभैरवाय नमः
- ॐ मृत्युंजयाय नमः
- ॐ अर्धनारीश्वराय नमः
- ॐ भूमिपालाय नमः
- ॐ भूतनाथाय नमः
- ॐ अघोराय नमः
- ॐ महाकालाय नमः
- ॐ दक्षाध्वरहराय नमः
- ॐ सोमेश्वराय नमः
- ॐ त्रिपुरान्तकाय नमः
- ॐ हरीनायकाय नमः
- ॐ चंद्रमौलिने नमः
- ॐ कमलाकांताय नमः
- ॐ विषधराय नमः
- ॐ योगीश्वराय नमः
- ॐ दिगंबराय नमः
- ॐ भक्तवत्सलाय नमः
- ॐ परशुहस्ताय नमः
- ॐ उमापतये नमः
- ॐ चक्रपाणये नमः
- ॐ त्रिनेत्राय नमः
- ॐ अजाय नमः
- ॐ अनादये नमः
- ॐ परमेश्वराय नमः
- ॐ करालाय नमः
- ॐ कृपानिधये नमः
- ॐ नटराजाय नमः
- ॐ अग्निलोचनाय नमः
- ॐ शूलपाणये नमः
- ॐ जटाधराय नमः
- ॐ महामुनये नमः
- ॐ शिवशंकराय नमः
- ॐ विश्वेश्वराय नमः
- ॐ हृषीकेशाय नमः
- ॐ नागनाथाय नमः
- ॐ कपालमालिने नमः
- ॐ धूर्जटये नमः
- ॐ उग्राय नमः
- ॐ महेशाय नमः
- ॐ सहस्त्राक्षाय नमः
- ॐ कामारये नमः
- ॐ ध्यानेश्वराय नमः
- ॐ वेदांतसाराय नमः
- ॐ योगिराजाय नमः
- ॐ अनंताय नमः
- ॐ अच्युताय नमः
- ॐ सूर्यमंडलस्थिताय नमः
- ॐ चन्द्रकांताय नमः
- ॐ शिवानन्दाय नमः
- ॐ सदाशिवाय नमः
- ॐ गंगापतये नमः
- ॐ जटामुकुटाय नमः
- ॐ हराय नमः
- ॐ शंकराचार्याय नमः
- ॐ रुद्रेश्वराय नमः
- ॐ नीललोहिताय नमः
- ॐ चण्डीश्वराय नमः
- ॐ शिवगणनाथाय नमः
- ॐ सिद्धेश्वराय नमः
- ॐ योगपतये नमः
- ॐ तपःस्वरूपाय नमः
- ॐ नागभूषणाय नमः
- ॐ वीरभद्राय नमः
- ॐ भैरवनाथाय नमः
- ॐ गणेशपितृे नमः
- ॐ गणनाथाय नमः
- ॐ आकाशेश्वराय नमः
- ॐ धर्मेश्वराय नमः
- ॐ कामनाशकाय नमः
- ॐ तपस्विने नमः
- ॐ कामेश्वराय नमः
- ॐ कल्याणेश्वराय नमः
- ॐ रक्षःस्वरूपाय नमः
- ॐ पावनात्मने नमः
- ॐ तेजस्विने नमः
- ॐ मृत्युहराय नमः
- ॐ कालात्मने नमः
- ॐ बलप्रदाय नमः
- ॐ सौम्याय नमः
- ॐ तपोमूर्तये नमः
- ॐ आशुतोषाय नमः
- ॐ भूतभावनाय नमः
- ॐ उमामहेश्वराय नमः
- ॐ निर्गुणाय नमः
- ॐ पंचवक्त्राय नमः
- ॐ लोकनाथाय नमः
- ॐ परमात्मने नमः
- ॐ महादेवाय नमः
डिसक्लेमर:
ऊपर दिए Bhagwan Shiv Ke 108 Naam बिल्कुल सही हो इसके गारंटी हमारे लेखक या वेबसाइट नहीं लेती है, ऊपर दिए गए मंत्र का जाप करने से पहले ग्रंथ या किसी ज्ञानी व्यक्ति से पुष्टि करवाने के बाद मंत्र का जाप शुरू करें, किसी भी तरह की उपयोग की जिम्मेवारी पाठक की होगी।
Follow: Instagram
F&Q : Bhagwan Shiv Ke 108 Naam
Bhagwan Shiv Ke 108 Naam ?
इस लेख में उपलब्ध है
Mahadev ke 108 name in hindi ?
ऊपर के पृष्ठ में है
bhagwan shiv ke 108 mantra ?
Bhagwan Shiv Ke 108 mantra No. 1 Se No. 108 Tak Diya Huwa Hai
1 thought on “Bhagwan Shiv Ke 108 Naam: इस सावन में भगवान शिव के तीन 108 नामों का जाप करने से पूरी होगी आपकी सभी इच्छाएं”