HomeReligionSurya Dev Mandir Aurangabad: देव सूर्य मंदिर औरंगाबाद का इतिहास

Surya Dev Mandir Aurangabad: देव सूर्य मंदिर औरंगाबाद का इतिहास

देव सूर्य मंदिर बिहार के औरगांबाद जिले में स्तिथ है, यह मंदिर में भगवन सुया की पूजा की जाती है, इस मंदिर का दरवाजा पूरब दिशा में न होकर पछिम की तरफ है, यह सूर्य मंदिर छठ पूजा के लिए प्रसिद्ध है, देव सूर्य मंदिर से १ किलोमीटर की दुरी पर देव तालाब स्थित है जिसमे श्रद्धालु छठ का अरग देते है.

देव सूर्य मंदिर किसने बनवाया ?

लोक कथाओ के अनुसार यह मंदिर कृष्ण के पुत्र साम्ब के दुवारा बनाया गया था, कहा जाता है की देव और असुर के बिच हुवे युद्ध में देवता असुरो से हर गए थे तब देव माता अदिति ने शक्तिशाली पुत्र की प्राप्ति के लिया छठी मैया का व्रत किया था, तब छाती मैया खुश होकर तेजस्वी पुत्र प्राप्त होने का वरदान दी थी, तब देव माता अदिति की पुत्र की प्राप्ति हुई थी जिसने असुरो से युद्ध करके देवताओ को विजय दिलाई थी. तब से यहाँ पर छठ पूजा होना शुरू हो गया था. यह मंदिर छठी सातवीं सताब्दी की होने का अनुमान लगाया जाता है. अन्य मानयतयओ के अनुसार यह मंदिर त्रेता युग का भी बताया जाता है साथ ही इस मंदिर को देवार्क के तीन सूर्य मदिरो में से एक इसे भी मन जाता है

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें