Bol Bam 2025: बोल बम की शुरुआत कब और कैसे हुई? जानिए इसका इतिहास और महत्व

By Rang Media Team

Updated On:

Follow Us
Bol Bam 2025

Bol Bam News 2025: सावन का महीना आने वाला है लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेकर भगवान शिव को अर्पित करने देवघर जाते हैं, लाखों काँवरिया सावन के महीने में देवघर पहुंचकर अपनी मनोकामना पूरी होने की भगवान शंकर से इच्छा जताते हैं, सावन के महीने में कावड़ यात्रा एक आस्था का प्रतीक है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसकी शुरुआत कब हुई और किसने की थी तो चलिए विस्तार से जानते हैं.

भगवान शिव पर जल चढ़ाने की परंपरा कब से शुरू हुई?

बोल बम (Bolbam)और भगवान शिव पर जल चढ़ाने की परंपरा प्राचीन काल से चला रहा है इसे लोग पौराणिक कथाओं से भी जोड़ते हैं कहा जाता है कि जब समुद्र मंथन हुआ था तो कालकूट बिष निकाला था, जिसे भगवान शंकर ने पूरे सृष्टि को बचाने के लिए पी लिए थे, जिसकी वजह से महादेव का शरीर गर्म पड़ने लगा था.

तभी देवताओं ने उनके शरीर को शांत करने के लिए उनके ऊपर गंगाजल चढ़ाया था और उन्हें शांत किया था, तभी से भगवान शिव पर जल चढ़ाने की परंपरा की शुरुआत हुई थी.

कावड़ यात्रा की शुरुआत कैसे और कब हुई थी ?

Bol Bam
Shiv And Parvati Image

First Bol Bam Yatra Start Date: कावड़ यात्रा को रामायण से जोड़ा जाता है पौराणिक कथाओं के अनुसार लंका का राजा रावण भगवान शिव का परम भक्त था, रावण ने भगवान शिव को खुश करके उनसे लंका भी मांग ली थी, कावड़ यात्रा की कहानी भी इस समयकी बताई जाती है कि रावण ने कैलाश पर्वत से गंगाजल को कावड़ के जरिए लाकर बैजनाथ धाम में चढ़ाया था जो आज के समय देवघर के रूप में जाना जाता है, देवघर झारखंड राज्य में स्थित है.

बोल बम शब्द का अर्थ क्या है ? (what is the meaning of the word Bol Bam)

सावन के महीने में कांवरिया जब जल लेकर बैजनाथ धाम भगवान शिव को चढ़ाने के लिए जाते हैं तो रास्ते में बोल बम (Bol Bam) के नारे लगाते जाते हैं क्या आपको पता है कि इसका अर्थ क्या होता है तो चलिए जानते हैं इसका अर्थ “बोल” का मतलब होता है पुकारो और “बम” का मतलब भोलेनाथ या शिव होता है यानि भगवान शंकर का नाम भी कह सकते है.

 2025 में बोल बम की शुरुआत कब होगी ?

2025 में कावड़ यात्रा (Bol bam) की शुरुआत 11 जुलाई से शुरू हो जाएगी जो 9 अगस्त 2025 तक चलेगी, इस साल सावन की पहली सोमवारी 14 जुलाई को होगी, जिस दिन से श्रद्धालु भगवान शंकर के ऊपर जल अर्पित करना शुरू कर देंगे, पूरे सावन के महीने में चार सोमवारी होगी जो सावन की पहली सोमवारी 14 जुलाई 2025 को और दूसरी सोमवारी 21 जुलाई, तीसरी सोमवारी 28 जुलाई और चौथी सोमवारी 4 अगस्त को होगी।

Bolbam kaha hai ?

Devghar (Jharkhand)

बाबा धाम कहां है ?

देवघर झारखण्ड

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Bol Bam 2025: बोल बम की शुरुआत कब और कैसे हुई? जानिए इसका इतिहास और महत्व”

Leave a Comment