1 मुझे जीने का शौख नहीं था, सीखकर जीने पर मजबूर कर दिया
वो कहती थी कभी साथ नहीं छोड़ेगे तुम्हारा
आज हाथ में ग्लाश और पिने पर मजबूर कर दिया
2. तू कहती है तेरे पर हजार मरते है
अरे पगली तेरे पर हजार नहीं मरते है
तेरे जिस्म नोचने के लिए कुत्ते बैठे है
मौके का इंतजार करते है
3. तूने जिस खेल को खेला है ना,
वो मुझे भी खेलने आता था
लेकिन क्या करे जिसे तू खेल समझती है
उसे हम दद्दारी का दुकान कहते है
4. हम दिल की बातें छुपाना सीख लिया है
अकेला जिंदगी बिताना सीख लिया है
दर्द तो इतना है की आंसू निकल आते हैं आंखों से
अब तो आंखों की आंसू भी छुपाना सीख लिया है|
5. तू ही दुनिया थी मेरी तू ही इबादत थी मेरी
हर दर्द की दवा थी तू मेरी
गलती हुई है हमसे कि मैं तुमसे प्यार किया
तू भोले शक्ल में बेवफा थी मेरी