HomeTechnologyआपकी मृत्यु कब होगी AI Death Calculator करेगा आपकी भविष्यवाणी 

आपकी मृत्यु कब होगी AI Death Calculator करेगा आपकी भविष्यवाणी 

दुनिया AI तरफ तेजी से बढ़ रही है आपकी दिनचर्या किसी कंपनी की रूटिंग काम करने का रूल इत्यादि कई सारी चीजों में लोग आई का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अब आई टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आपकी मृत्यु की कितने समय बची है वह भी बता सकती है.

AI Death Calculator अपनी मृत्यु का लगा सकते हैं पता

अब आप AI मदद सेआप अंतिम बार कब सांस लेंगे आपका दिल कब काम करना बंद करेगा इसकी जानकारी आप ए के मदद से तुरंत पा सकते हैं, लांसेट डिजिटल हेल्थ ने एक ए स्टडीपब्लिश की है जिसमें AI Death Calculator के बारे में बताई गई है इस टूल की मदद से आप अपने मृत्यु के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं.

नेशनल हेल्थ सर्विस से संबंधितदो अस्पतालों में इसकी ट्रायल शुरू कर रही है इस टूल का पूरा नाम  AI ECG Risk Estimator है यह टूल आपकी हार्ट फेल या उससे संबंधित समय के बारे में बताया जब आपका हार्टबीट काम करना बंद कर देगा. 

सैकड़ो की संख्या में ब्रिटिश नागरिक इस ट्रायल में भाग लेना चाहते हैं 

एक स्टडी के हिसाब से AI Death Calculator के बारे में ब्रिटिश नागरिक को पता चला तोसैकड़ो की संख्या में अस्पताल में जाकर आवेदन देनाशुरू कर दिया है ताकि वह भी इस ट्रायल में भाग ले सकें, जो बीमारी को डॉक्टर नहीं बता पाएंगे उसे बीमारी को यह कैलकुलेटर कुछ ही मिनट में बता देगा आपके शरीर में होने वाली सभी एक्टिविटी को या कई सारी छिपी बीमारियां भी यह मिनट में बता देगा कुछ बीमारियां ऐसी होती है जो डॉक्टर को भी पता नहीं चलती है लेकिन इस Tool के इस्तेमाल करने के बाद सारी बीमारियों के बारे में आपको पता चल जाएगा और साथ ही आपकी मृत्यु से संबंधित भी जानकारी बता देगा

भविष्य में होने वाली भयानक बीमारियों के बारे में भी पता लगाएगा AI Death Calculator 

AI Death Calculator के माध्यम सेआप यह पता लगा सकते हैं कि आने वाले समय मेंकोई भयानक बीमारी तो नहीं आने वाली है इस AI कैलकुलेटर का इस्तेमाल लंदन के दो अस्पतालों में ट्रायल के रूप में शुरू हो चुका है कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि इस टूल का इस्तेमाल अगले 5 साल में पूरे देश भर मेंशुरू कर दिया जाएगा

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें