हाल में ही जब जियो ने हॉटस्टार को खरीदा था तो काफी ज्यादा चर्चा में था चर्चे की बात यह नहीं थी कि जियो ने हॉटस्टार को खरीदा है चर्चा यह था कि Jio Hotstar की डोमेन को दिल्ली के एक लड़के ने खरीद लिया था और वह जिओ हॉटस्टार की को देने से मना कर रहा था, साथ ही उसने डोमेन को देने के लिए मन भी गया लेकिन उसके बदले उसने कुछ पैसे मांगे ताकि उसकी दिवाली के खर्च आ जाए इसी बात को लेकर रिलायंस जिओ ने उसे पर केस देने करने की धमकी दीऔर इसके बाद जिओ हॉटस्टार काफी ज्यादा चर्चा में रहा था.
लोगों चोरी के मामले में Jio Hotstar की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लेकिन Jio Hotstar के मुसीबत कहां काम होने वाली है सोशल मीडिया पर इन दोनों एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें तीन व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं और वह यह दावा कर रहे हैं कि Jio Hotstar ने Picsart की LOGO की चोरी की है, इस वीडियो में तीनों व्यक्ति मस्ती भरे अंदाज में Picsart के लोगों की बैकग्राउंड के ऊपर जिओ हॉटस्टार का लोगो दिखाकर यह प्रूफ कर रहे हैं कि जिओ हॉटस्टार ने Picsart की लोगों की कॉपी की है.
नोट: इसकी पुष्टि rangmediagroup.com नहीं करती हैसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के हिसाब से खबर बनाई गई है.
Table of Contents
