त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करे

एलोवेरा जेल त्वचा में नमी बनाए रखता है, जिससे रूखी और बेजान त्वचा कोमल और चमकदार बनती है। 

image credit: google gemini

सनबर्न और टैनिंग से राहत दिलाए

धूप से झुलसी त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से जलन शांत होती है और टैन कम होता है। 

image credit: google gemini

मुंहासों को दूर भगाए

इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, जिससे मुंहासे कम होते हैं। 

image credit: google gemini

झुर्रियों को कम करे

एलोवेरा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा की लचक बनाए रखते हैं, जिससे झुर्रियां कम होती हैं। 

image credit: google gemini

डार्क सर्कल्स हल्के करे

रोजाना आंखों के नीचे एलोवेरा जेल लगाने से डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। 

image credit: google gemini

त्वचा का ग्लो बढ़ाए

एलोवेरा ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे त्वचा में निखार आता है। 

image credit: google gemini

घाव और जलन को जल्दी भरे

चोट, कट या जलने पर एलोवेरा जेल लगाने से घाव जल्दी भरते हैं और दर्द कम होता है। 

image credit: google gemini

एक्जिमा और सोरायसिस में आराम दिलाए

इसकी ठंडक और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज त्वचा की खुजली और सूजन को कम करती हैं। 

image credit: google gemini

ब्लैकहेड्स हटाने में मददगार

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने से ब्लैकहेड्स आसानी से साफ हो जाते हैं। 

image credit: google gemini

त्वचा को प्राकृतिक रूप से साफ करे

यह त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाकर पोर्स को साफ करता है, जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है। 

image credit: google gemini

कैंसर से सुरक्षा

शरीर को कैंसरकारी तत्वों से लड़ने की ताकत देते हैं। रोजाना कीवी का सेवन कैंसर के खतरे को कम कर सकता है 

image credit: google gemini