HomeमनोरंजनChampai Soren Biography: चंपई सोरेन जीवन परिचय, उम्र ,राजनितिक, जाती, पत्नी

Champai Soren Biography: चंपई सोरेन जीवन परिचय, उम्र ,राजनितिक, जाती, पत्नी

चंपई सोरेन (Champai Soren) भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जो मनी लांड्रिंग केस में हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया, हालांकि ज्यादा समय तक इन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर सेवा नहीं दिए, चंपई सोरेन अब तक सात बार विधायक के रूप मे चुने गए हैं आईए जानते हैं इनके निजी जीवन के बारे में.

चंपई सोरेन (Champai Soren) का जन्म 1 नवंबर 1956 में सरायकेला-खरसावां जिले के जिलिंगगोरा गांव में हुआ था, उनके पिता का नाम स्वर्गीय सिमल सोरेन था जो की एक किसान थे एवं उनकी स्वर्गीय माता मादा सोरेन ग्रहणी थी.

चंपई सोरेन (Champai Soren) की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने दसवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है दसवीं की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् इन्होंने राजनीति की ओर कदम बढ़ाया, 1991 में यह पहली बार सरायकेला से विधायक के तौर पर चयनित किए गए, इन्होंने झारखंड बिहार विभाजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था इसलिए इन्हें ‘झारखंड का टाइगर’ कहा जाता है.

इन्होंने हेमंत सोरेन के मंत्रालय में परिवहन तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण के कैबिनेट के रूप में कार्य किया है, साल 2024 में हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने के बाद इन्हें झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया, 4 महीने बाद हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिहा कर दिया गया, जेल से वापस आने के बाद उन्होंने फिर से झारखंड के मुख्यमंत्री का पद संभाला जिससे आहत होकर चंपई सोरेन झामुमो पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. 

चंपई सोरेन की जीवनी

नामचंपई सोरेन
जन्म तिथि 1 नवंबर 1956
जन्म स्थानसरायकेला-खरसावां
उम्र68 साल
आजीविकाराजनीतिज्ञ
जातिअनुसूचित जनजाति
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
संपत्तिलगभग एक करोड़

चंपई सोरेन शिक्षा

विद्यालयरामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल (जमशेदपुर)
शैक्षणिक योग्यतादसवीं

चंपई सोरेन फैमिली

पितास्वर्गीय सिमल सोरेन
मातास्वर्गीय मादा सोरेन 
भाई दो भाई
पत्नीमानको सोरेन
बच्चे7

चंपई सोरेन राजनीतिक पार्टी

झारखंड मुक्ति मोर्चा पहले
भारतीय जनता पार्टीअब

चंपई सोरेन FAQ

चंपई सोरेन कौन है ?

चंपई सोरेन एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं.

चंपई सोरेन की उम्र कितनी है ?

68 साल

चंपई सोरेन की पत्नी कौन है ?

उनकी पत्नी का नाम मानको सोरेन है इनके सात बच्चे हैं.

चंपई सोरेन की राजनीतिक पार्टी कौन सी है ?

भारतीय जनता पार्टी

चंपई सोरेन का घर कहां है ?

सरायकेला

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें