बिहार के औरंगाबाद जिले में रिंग रोड बनाने की मंजूरी दे दी गई है, अभयान्द्र मोहन सिंह के द्वारा किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंयह जानकारी दी गई है कि औरंगाबाद में रिंग रोडबनेगी जो देव होकर गुजरेगी
जानिए कहां-कहां से होकर गुजरेगी औरंगाबाद के रिंग रोड
Aurangabad Ring Road बालूगंज, मदनपुर, औरंगाबाद, अंबा, देव के साथ-साथ NH2 और NH139 से होकर गुजरेगी इस रिंग रोड को बनने से छठ पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी लाभदायक साबित होगी इस रिंग रोड की चौड़ाई 30 मीटर तक बताई गई है.

मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 400 करोड़ 29 लाख की राशि को मंजूरी दे दी गई है
औरंगाबाद में Medical College बनाने के लिए 400 करोड़ 29 लाख की राशि को मंजूरी दे दी गई है इसके लिए 33.77 एकड़ जमीन भी नाप ली गई है, मेडिकल कॉलेज में 430 बेड की क्षमता होगी ताकि जिले में आए हुए मरीज को बाहर जाने की जरूरत ना पड़े, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया की मेडिकल कॉलेज और रिंग रोड के लिए जल्द ही काम को शुरू कर दिया जाएगा.