औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के सांड गांव में एक जंगली हिरण पानी के तलाश में जंगल से निकाल कर गांव में पहुंच गया गांव पहुंचते ही गांव के कुत्तों नेउसे पर टूट पड़े और बुरी तरह जख्मी कर दिया जब गांव वाले हिरण को देखा तो कुत्तों से बचकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गांव के ग्रामीण गुड्डू कुमार ने बताया कि गांव के पास में ही जंगल है जब भी गर्मी का दिन आता है तो जंगली जानवर पानी के तलाश में जंगल से निकाल कर गांव की ओर आना शुरू कर देते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में जंगल के आसपास पानी की सुविधा करवानी चाहिए ताकि जंगली जानवर गांव में नहीं आ पाए पिछले साल एक लकड़बग्घा पानी के तलाश में गांव में घुस गया था वन विभाग के लाख कोशिश के बावजूद भी लकड़बग्घा पकड़ में नहीं आया था और वापस नदी के रास्ते जंगल में वापस चला गया था