Homeझारखण्डरांची में युवती की हत्या कर झाड़ी में फेका शव, दुष्कर्म की...

रांची में युवती की हत्या कर झाड़ी में फेका शव, दुष्कर्म की जताई जा रही है आशंका

राजधानी रांची के नामकुम थाना के अंतर्गत डूंगरी चाप टोली में पुलिस ने बुधवार को झाड़ी के अंदर से एक युवती का शव बरामद किया, युवती की हत्या करके शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था युक्ति के चेहरे और पूरे शरीर पर काफी गंभीर निशान भी मिले युवती का शो देखने के बाद पता चला कि उसे एट पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है युवती के बाएं हाथ पर एक टैटू भी मिला जिसमें सूरज नाम लिखा हुआ था.

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही खरसीदाग ओपी प्रभारी और तुपुदाना ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे, घटना की सूचना बुधवार की शाम 4:00 बजे प्राप्त हुई वही रात 8:00 बजे डीएसपी मुख्यालय प्रथम स्थल पर पहुंचकर छानबीन की और पुलिस ने घटनास्थल से डंडा, महिला का हरा रंग का पर्श , चार्जर और पल्सर बाइक का नंबर प्लेट भी बरामद किया है कमरे के अंदर खून के चीते लगे हुए थे और शराब की बोतल भी गिरी हुई थी.

दुष्कर्म होने की जताई जा रही है आशंका

युवती का शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि आरोपियों ने पहले उसका दुष्कर्म किया होगा और फिर उसे डंडे से मार मार कर उसकी हत्या कर दी होगी कमरे में डंडा और शराब की बोतल से हत्या करने के बाद युवती के शौक को झाड़ियां में फेंक दिया गया

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें