भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने धनबाद के चीटाही धाम पहुंचकर लोगों को खूब झुमाया पावर स्टार के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर गायिका शिल्पी राज ने भी अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस कार्यक्रम के दौरान ढूल्लू महतो भी रामराज मंदिर पधारे थे, वे मंच से दर्शकों को धैर्य बनाए रखने के लिए कहते रहें.
रामराज मंदिर के वार्षिक महोत्सव समारोह में नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ के अवसर पर पावर स्टार एवं शिल्पी राज अपनी प्रस्तुति देने झारखंड के धनबाद जिले पहुंचे थे, उन दोनों कलाकारों के भजन सुनने के लिए लोग दूर-दूर से वहां पहुंचे थे, कार्यक्रम स्थल में किसी भी प्रकार की कोई परेशानि ना हो इसके लिए पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत उठाना पड़ा, हालांकि कार्यक्रम सफल रहा कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया.
मंच से पवन सिंह ने “नगर-नगर में दीप जला दो, अयोध्या में राम आ गए” जैसे भक्ति गीत गाए जबकि भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने भी मंच से “राम अहिए अंगनवा जीत पर लोगों को झूम के लिए मजबूर कर दिया.