फागुन का महीना चल रहा है और जल्द ही होलिका दहन आने वाली है लोग होलिका दहन की तैयारी करने में जुटे ही होंगे, होली का महीना और होली का त्योहार दोनों ऐसा है कि लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है तो चलिए होली से जुड़ी कुछ बातें आपको बताते हैं की होली में क्या-क्या करनी चाहिए
होलिका दहन की अग्नि में आपको कुछ चीज डालनी चाहिए जिससे आपके घर में शांति, बीमारी से मुक्ति, विवाह में बाधा, लंबी आयु के लिए बहुत ही लाभदायक होता हैजो निम्नलिखित है
- लंबी आयु के लिए
होलिका दहन की अग्नि में लंबी वायु के लिए आपकी जितना लंबाई है उतना लंबा काला धागा डालना चाहिए इसे डालने से आपकी आयु लंबी होगी
- बीमारी से मुक्ति के लिए
अगर आप भी ज्यादा बीमार रहते हैं और बीमारी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो होलिका दहन की अग्नि में कपूर और हरी इलायची डालें इससे आप बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं.
- पैसे की तंगी दूर करने के लिए
अगर आप भी पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं और घर में कर्ज हो गया है तोआप घी में भीगे हुए दो बतासे लवंग को पान के पत्ते के ऊपर रखकर डालें इससे आपकी पैसों की तंगी जल्द ही दूर हो जाएगी
- घर में शांति के लिए
अगर आप अपने घर की शांति चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन अग्नि में गाय के गोबर के उपले डालें इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी।
- विवाह में आ रही बाधा से बचने के लिए
अगर आपकी विवाह होने में बार-बार बाधा आ रही है तो होलिका दहन की अग्नि में हवन सामग्री डालने के बाद जल अर्पित करें