होलिका दहन की अग्नि में डाले पांच चीजें, जिससे आपको मिलेगी सुख शांति और समृद्धि 

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

फागुन का महीना चल रहा है और जल्द ही होलिका दहन आने वाली है लोग होलिका दहन की तैयारी करने में जुटे ही होंगे, होली का महीना और होली का त्योहार दोनों ऐसा है कि लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है तो चलिए होली से जुड़ी कुछ बातें आपको बताते हैं की होली में क्या-क्या करनी चाहिए

होलिका दहन की अग्नि में आपको कुछ चीज डालनी चाहिए जिससे आपके घर में शांति, बीमारी से मुक्ति, विवाह में बाधा, लंबी आयु के लिए बहुत ही लाभदायक होता हैजो  निम्नलिखित है

  1. लंबी आयु के लिए

होलिका दहन की अग्नि में लंबी वायु के लिए आपकी जितना लंबाई है उतना लंबा काला धागा डालना चाहिए इसे डालने से आपकी आयु लंबी होगी

  1. बीमारी से मुक्ति के लिए

अगर आप भी ज्यादा बीमार रहते हैं और बीमारी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो होलिका दहन की अग्नि में कपूर और हरी इलायची डालें इससे आप बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं.

  1. पैसे की तंगी दूर करने के लिए

अगर आप भी पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं और घर में कर्ज हो गया है तोआप घी में भीगे हुए दो बतासे लवंग को पान के पत्ते के ऊपर रखकर डालें इससे आपकी पैसों की तंगी जल्द ही दूर हो जाएगी

  1. घर में शांति के लिए

अगर आप अपने घर की शांति चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन अग्नि में गाय के गोबर के उपले डालें इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी।

  1. विवाह में आ रही बाधा से बचने के लिए

अगर आपकी विवाह होने में बार-बार बाधा आ रही है तो होलिका दहन की अग्नि में हवन सामग्री डालने के बाद जल अर्पित करें

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment