Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारअदरी नदी पर बनाया पुल लोगों के लिए बन गया है खतरा

अदरी नदी पर बनाया पुल लोगों के लिए बन गया है खतरा

औरंगाबाद से लगभग 11 किलोमीटर दूर अदरी नदी पर बना हुआ यह पुल लोगों के लिए एक परेशानी का जड़ हो गया है औरंगाबाद से बालूगंज जाने वाले रास्ते में कटिया गांव के पास यह पुल स्थित है, इस पुल की चौड़ाई इतनी कम है कि एक साथ दो गाड़ियां या बड़ी कोई भी गाड़ियां को गुजरने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है और गिरने का खतरा बना रहता है.

कई बार लोगों का हो गया है एक्सीडेंट

ग्रामीण द्वारा पता चला कि इस पुल पर पार करते समय कई लोग गिरकर घायल भी हो गए हैं लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है हालांकि औरंगाबाद से खडीहा, अदारी, कटिया, जीव बीघा होते हुए बालूगंज जाने वाली यह रास्ता में सभी पुल का चौड़ीकरण हो गया है लेकिन इस पुल का काम अभी भी बाकी है, इस पल की चौड़ाई कम होने की वजह सेआने-जाने वालेवाहनों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है और खतरे का डर बना रहता है 

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें