औरंगाबाद से लगभग 11 किलोमीटर दूर अदरी नदी पर बना हुआ यह पुल लोगों के लिए एक परेशानी का जड़ हो गया है औरंगाबाद से बालूगंज जाने वाले रास्ते में कटिया गांव के पास यह पुल स्थित है, इस पुल की चौड़ाई इतनी कम है कि एक साथ दो गाड़ियां या बड़ी कोई भी गाड़ियां को गुजरने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है और गिरने का खतरा बना रहता है.
कई बार लोगों का हो गया है एक्सीडेंट
ग्रामीण द्वारा पता चला कि इस पुल पर पार करते समय कई लोग गिरकर घायल भी हो गए हैं लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है हालांकि औरंगाबाद से खडीहा, अदारी, कटिया, जीव बीघा होते हुए बालूगंज जाने वाली यह रास्ता में सभी पुल का चौड़ीकरण हो गया है लेकिन इस पुल का काम अभी भी बाकी है, इस पल की चौड़ाई कम होने की वजह सेआने-जाने वालेवाहनों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है और खतरे का डर बना रहता है