औरंगाबाद जिले के देव में बहुआरा गांव के समीप युवक को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया, यह घटना शाम के समय में हुआ जब युवक अपने घर लौट रहा था तभी कुछ बदमाशों ने उसकी स्कूटी को रोककर उसके सिर में चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया युवक को चाकू करने के बाद युवक तुरंत वहीं पर बेहोश हो गया.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को युवक की सूचना
जब आसपास के ग्रामीणों ने युवक को मूर्छित देखा तो सूचना दी बहुत सारे लोग इकट्ठे हो गए और उसके बाद युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वहां पर उसके सिर में 70-80 टांके लगाए गए लेकिन फिर भी युवक को होश नहीं आया, युवक की हालत गंभीर देखकर उसे बनारस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, युवक राजमिस्त्री का काम करता है युवक का नाम राजेश विश्वकर्मा है और उसके पिता शिव शंकर विश्वकर्मा है, बेटे को चाकू मार कर मूर्छित करने की सूचना पाकर उनके पिता ने नजदीकी देव थाना में आवेदन दिया आवेदन देते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना रवि वार की शाम 6:30 बजे के करीब हुई है, आवेदन देने के बाद पुलिस ने बताया कि यह घटना काफी गंभीर है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना की वजह भी सामने लाई जाएगी.