भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का होली सॉन्ग रिलीज हो चुका है जिसका नाम लहंगा लाल हो जाई है, इस गाने को रिलीज होते ही लोगों में अलग-अलग वाली मच गई है, पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेनिंग लिस्ट में आ जाते हैं, इन दोनों पवन सिंह के गाए हुए सारे गाने ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल होते ही उनके फैन के बीच अलग माहौल बन जाता है इस बार होली का सॉन्ग रिलीज होते ही उनके चाहने वाले इस गाने को सुनते ही मस्त मगन हो जा रहे हैं, पवन सिंह का यह गाना उनके ही ऑफिशल चैनल पवन सिंह ऑफिशियल से रिलीज किया गया है, और यह गाना भी यूट्यूब पर तीन नंबर पर ट्रेंड कर रहा है
पवन सिंह के साथ दिखाई दे रही हैं खुशी तिवारी
इस गाने मेंशिल्पी राज का आवाज के साथ-साथ वीडियो में खुशी तिवारी दिखाई दे रही है जो भोजपुरी इंडस्ट्री की अच्छी अदाकारा है, इस गाने के संगीतकार विकी बॉक्स है और गीतकार मनदीप माइकल है, गाने को रिलीज होते ही इंस्टाग्राम पर कई सारे रेल क्रिएटर रेल बनाना शुरू कर दिए हैं।