Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारऔरंगाबाद: होली में रंग लगाने से मना करने पर 14 वर्ष की...

औरंगाबाद: होली में रंग लगाने से मना करने पर 14 वर्ष की नाबालिक को कार से रौंदा

औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र में पासवान मोहल्ला के समीप 14 वर्षीय नाबालिक विनय पासवान की बेटी कोमल कुमारी को मनोज सिंह के पुत्र रंजय कुमार उर्फ सनी सिंह ने कार से रौंद कर उसकी हत्या कर दी, मिली जानकारी के अनुसार कोमल कुमारी को होली के दिन रंजय कुमार ने रंग लगाने की कोशिश की जब नाबालिक ने मना किया तो उसे कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

अपराधी के पिता रह चुके हैं लोजपा के जिला अध्यक्ष

अपराधी रंजय कुमार और सनी सिंह के पिता मनोज कुमार सिंह लोजपा के पूरे जिला अध्यक्ष रह चुके हैं, यह पार्टी रामविलास पासवान की है जिसके वर्तमान अध्यक्ष चिराग पासवान है, पुलिस ने इस पर अभी तक कोईकड़ी कार्रवाई नहीं की है, लोगों नेअपनी प्रतिक्रिया दिखाते हुए फेसबुक पर लिखकर बताया कि चिराग पासवान जैसे लोग सत्ता में रहकर भी दलित के ऊपर हो रहे अत्याचार पर एक शब्द नहीं बोलते हैं, चुनाव आते ही सत्ता परिवर्तन का बात करते हैं.

फेसबुक पर किया गया पोस्ट

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें