Homeबिहारअश्लील गाने बजाने पर एक साल की हो सकती है जेल, बिहार...

अश्लील गाने बजाने पर एक साल की हो सकती है जेल, बिहार पुलिस ने दी चेतावनी

बिहार में अश्लील गाने बजाने वालों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर त्यौहार में अश्लील गाने बस्ती दिखाई देते हैं त्योहार के नाम पर अश्लील गाने को बजाकर नाचने गाने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है बिहार सरकार ने अश्लील गाने को लेकर कड़ी निर्देश जारी किए हैं

अश्लील गाना बजाते हुए लोगों पर आप कर सकते हैं मुकदमा दर्ज

अगर आपके आसपास कोई भी अश्लील गाना बजाया जा रहा है तो आप अपने नजदीकी थाने में केस दर्ज कर सकते हैं उन पर धारा 196 के तहत कड़ी से कड़ी सजा और 1 साल की जेल भी हो सकती है, अश्लील गाना को रोकने के लिए बिहार सरकार की यह कड़ी कदम काफी हद तक अश्लील गाने को बनाने और बजाने के रोकथाम के लिए की गई है, साथी बिहार सरकार की पुलिस ने कहा है कि शिकायत करने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी

अश्लील गाने से बच्चे और महिलाएं पर पड़ता है बुरा असर

बिहार में अश्लील गाना बजाने से बच्चों के मानसिकता पर काफी गंदा असर पड़ता है और साथ-साथ महिलाओं की छवि का काफी ज्यादा नुकसान होता है लोग सड़क चलते महिलाओं लड़कियों को अश्लील गाने गाकर या बजा कर उन्हें छिड़कानी करते नजर आते हैं इसी को देखते हुए बिहार सरकार और बिहार पुलिस ने यह कड़ी कदम उठाई है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें