बिहार में अश्लील गाने बजाने वालों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हर त्यौहार में अश्लील गाने बस्ती दिखाई देते हैं त्योहार के नाम पर अश्लील गाने को बजाकर नाचने गाने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है बिहार सरकार ने अश्लील गाने को लेकर कड़ी निर्देश जारी किए हैं
अश्लील गाना बजाते हुए लोगों पर आप कर सकते हैं मुकदमा दर्ज
अगर आपके आसपास कोई भी अश्लील गाना बजाया जा रहा है तो आप अपने नजदीकी थाने में केस दर्ज कर सकते हैं उन पर धारा 196 के तहत कड़ी से कड़ी सजा और 1 साल की जेल भी हो सकती है, अश्लील गाना को रोकने के लिए बिहार सरकार की यह कड़ी कदम काफी हद तक अश्लील गाने को बनाने और बजाने के रोकथाम के लिए की गई है, साथी बिहार सरकार की पुलिस ने कहा है कि शिकायत करने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी
अश्लील गाने से बच्चे और महिलाएं पर पड़ता है बुरा असर
बिहार में अश्लील गाना बजाने से बच्चों के मानसिकता पर काफी गंदा असर पड़ता है और साथ-साथ महिलाओं की छवि का काफी ज्यादा नुकसान होता है लोग सड़क चलते महिलाओं लड़कियों को अश्लील गाने गाकर या बजा कर उन्हें छिड़कानी करते नजर आते हैं इसी को देखते हुए बिहार सरकार और बिहार पुलिस ने यह कड़ी कदम उठाई है.
सार्वजनिक जगहों / स्थलों पर दोहरे अर्थ वाले / अश्लील भोजपुरी, मगही, मैथिली, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं में गानों की प्रसारण को पूरी तरह रोकथाम हेतु जनहित में #BiharPolice को सहयोग प्रदान करने हेतु #अपील I
— Bihar Police (@bihar_police) March 16, 2025
.
.#WomenEmpowerments #HainTaiyaarHum @IPRDBihar @BiharHomeDept @nituchandra pic.twitter.com/ZnQusbedsE