सब्जी को लेकर पति से झगड़े के बाद डांसर ने जहर खाकर की आत्महत्या

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

छत्तीसगढ़ की रहने वाली नर्तकी जो आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए 5 वर्ष पूर्व भोजपुर जिला के आयर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में आई थी वह आर्केस्ट्रा मालिक के घर में ही रहती थी नर्तकी प्रियंका देवार और लक्ष्मण शर्मा का मुलाकात प्रोग्राम के दौरान हुआ फिर इन दोनों का बातचीत फोन से होने लगा बातचीत होते होते दोनों का प्यार हो गया और 1 साल बाद दोनों मिलकर शादी कर लिए इनकी शादी 3 वर्ष पूर्व ही हो गई थी लेकिन इस शादी से लक्ष्मण शर्मा के परिवार वाले समर्थन नहीं थे तो इन दोनों बगल की गांव श्रीपुर में रहते थे.

यह घटना बिहार के भोजपुर जिला में सब्जी को लेकर पत्नी प्रियंका देवार ने पति लक्ष्मण शर्मा से की लड़ाई और जहर खाकर दे दी अपनी जान, नर्तकी की मौसी ने बताया कि आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम करने इनलोग गए थे और प्रोग्राम कर घर लौट सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए तभी प्रियंका दीवार ने पति लक्ष्मण शर्मा से सब्जी के लिए लड़ाई की तो पति वहां से चला गया परंतु कुछ देर बाद उसकी 2 वर्षीय बेटी जिया देवरा का रोने का आवाज आया तो वहां के लोग देखने गए तो प्रियंका देवर मृत अवस्था में थी इसी बीच पुलिस पहुंची और शव को ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस लक्ष्मण शर्मा का छानबीन कर रहा है.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment