Madanpur (Aurangabad): औरंगाबाद जिले के मदनपुर क्षेत्र के चौराया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में भारी मारपीट हो गई, मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को बुरी तरह छोटे आई इसी में एक पक्ष बिश्रामपुर गांव के निवासी सुनील कुमार ने मदनपुर थाने में मुफसीर भुईया, महेंद्र भुईया, विट्ठल भुईया, सुरेश भुईया और अन्य 3 व्यक्ति के ऊपर FIR दर्ज कराई है.
मदनपुर थाना अध्यक्ष विक्रांत अली ने बताया कि इन लोगों के द्वारा भूमि पर कब्जा कर ली गई थी जब भूमि विवाद के दूसरे पक्ष ने खेत में जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर गए तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और मारपीट इतनी बढ़ गई की मामला केस मुकदमा तक आ गया, प्राथमिक की दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.













