बिहार पुलिस ने नगमा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर आवेश तरीके से रखे गए हथियार को जप्त किया बिहार पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि किसी बंद घर में अवैध हथियार और कारतूस रखा गया है जिस पर उन्होंने एक टीम को गठन किया और बंद घर को खुलवाकर जब छापेमारी की तो उसमें 1 कार्बाइन, 4 देसी कट्टा, 9 मैगजीन और 34 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
या घटना सहरसा जिले के सोनबरसा क्षेत्र के नगमा गांव का है जहां पर पुलिस ने ओवैस तरीके से घर में छुपा कर रखे गए हथियार को जप्त किया साथी पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक की दर्ज की है और अवैध तरीके से हथियार छुपा कर रखना वाले लोगों की जान शुरू कर दी है जिसमें एक टीम बनाकर साइबर क्राइम के ऑफिसर के साथ मिलकर कार्रवाई की जा रही है.
सक्रिय पुलिसिंग के तहत #BiharPolice की बड़ी कार्रवाई…
— Bihar Police (@bihar_police) April 10, 2025
गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा जिले के सोनवर्षाराज थानांतर्गत एक बंद घर में छुपा रखा गया अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस किया गया बरामद।
.
.#HainTaiyaarHum #Bihar @BiharHomeDept @IPRDBihar @SaharsaPolice pic.twitter.com/a4JP4aHlNY