बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, आधी रात को कांपी बिहार की धरती

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

नेपाल में हुए भूकंप से बिहार की कई जिले की धरती भी कांपी, भूकंप का झटका रात को करीब 2:00 बजे को हुआ है, नेपाल से उठी कि भूकंप के झटके में बिहार के कई जिलों की धरती को भी कंपा दिया | भूकंप का झटका 5.1 में नापी गई है | 

भूकंप का झटका इतना तेज था कि रक्सौल समस्तीपुर के अलावा कई जिलों में भी महसूस किए गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार में भूकंप का झटका इतना तेज था कि समस्तीपुर, शिवहर रक्सौल समेत कई जिलों में इसका कंपन महसूस किया गया और लोग डर कर घर से बाहर निकल गए थे, यह भूकंप का झटका उत्तरी बिहार के कई जिलों में महसूस किया गया, 17 फरवरी को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था जिससे सिवान जिले के लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे थे 17 फरवरी को सुबह 8:00 बजे के करीब या झटका महसूस किया गया था भूकंप की तीव्रता नापी गई तो यह 10 किलोमीटर गहरा था

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment