Homeबिहारआरा में बदमाशों ने तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ का जेवर लुटा,...

आरा में बदमाशों ने तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ का जेवर लुटा, एनकाउंटर में दो को लगी गोली 

बिहार के तनिष्क शोरूम में 6 बदमाशों में लूटपाट की और 25 करोड़ के जेवर लेकर फरार हो गए आधा दर्जन बदमाशों ने सुबह शोरूम खुलने के टाइम पर शादी के गने लेने के नाम पर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में साफ सफाई की काम चल रही थी तब तक सभी के ऊपर बंदूक तानकर बंधक बना लिया और फिर दुकान में लूटपाट शुरू कर दे ल पाठ करके जैसे ही बदमाशों ने फरार हुए तो पुलिस को सूचना मिली और सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बल ने घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को मारी गोली

तनिष्क शोरूम मेंलूटपाट की सूचना मिलने पर पुलिस शोरूम पहुंचकर वीडियो फोटोस अच्छी और उसके बाद कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गोली मारकर धर दबोचा दोनों गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए हैं, सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से बदमाशों को चिन्हित किया गया है और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है पुलिस बाकी अपराधियों को छानबीन कर रही है

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें