Raushan Rohi Jail News: यौन पीड़ित के केस में पिछले 5 महीने से जेल के सलाखों के पीछे सजा काट रहे भोजपुरी सिंगर रौशन रोही को टेंपरेरी बेल पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) द्वारा दे दिया गया है, रौशन रोही आप 5 महीने के बाद अपने घर वापस जाएंगे, यह मामला ठंडा नहीं हुआ था कि किरण सिंह के वकील ने जानकारी दिया कि रौशन रोही जल्द ही सलाखों के पीछे वापस चले जाएंगे।
किरण सिंह के वकील का बयान

अभिनेत्री किरण सिंह (Kiran Singh) के तरफ से पटना कोर्ट (Patna Court)में केस लड़ रहे वकील ने बताया कि सिंगर रौशन रोही को टेंपरेरी बेल दिया गया है, रौशन रोही (Raushan Rohi) दोबारा सलाखों के पीछे जा सकते हैं, आपको बता दूं कि भोजपुरी सिंगर रौशन रोही के ऊपर अभिनेत्री किरण सिंह ने यौन शोषण का मामला पटना में दर्ज करवाया था जिसकी सुनवाई पटना सिविल कोर्ट में चल रही थी
कई बार बेल का फाइल करने के बाद पटना सिविल कोर्ट ने बिल को कैंसिल कर दिया था, लेकिन हाल में ही पटना हाई कोर्ट द्वारा रौशन रोही को बल दे दिया गया है
Raushan Rohi को बेल मिलने पर समर्थकों ने बटवाई मिठाई
रौशन रोही को हाई कोर्ट द्वारा बेल मिलने की जानकारी सुनते ही उनके समर्थक पटना में मिठाई बटवा कर खुशियां मनाने लगे लेकिन किरण सिंह के वकील द्वारा दिए गए बयान के बाद रौशन रोही की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है
किरण सिंह के वकील का कहना है कि रौशन रोही (Raushan Rohi) को आजीवन कारावास की सजा जल्द ही मिलने वाली है उनकी सारी गवाही पूरी हो गई है बस कुछ गवाही पूरी होने के बाद फैसला कोर्ट के हाथ में चला जाएगा और हम पूरी कोशिश करेंगे कि रौशन रोही को इस केस में सजा दिया जाए.