पारोमिता डे एक भारतीय अभिनेत्री मॉडल और पूर्व आरजे है जो बंगाली फिल्म और हिंदी वेब सीरीज में मुख्य रूप से काम करती है इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म भालोबाशा डॉट कॉम से 2003 में की लेकिन इन्होंने अभिनय में प्रसिद्ध प्राप्त उल्लू वेब सीरीज में पलंग तोड़ जैसे वेब सीरीज से की, पारोमिता कई सारे वेब सीरीज में काम की है जिनमें से तुमसे ना हो पाएगा, हॉस्टल डेज, थे बोनकर, पलंग तोड़ सास बहू, एन आई आई, कंडोम गुम होना, भालोबाशा डॉट कॉम आदि अन्य शामिल है.
Table of Contents
Paromita Dey Biography: भारतीय अभिनेत्री और मॉडल पारोमिता डे का जन्म 11 जून 1989 को एक हिंदू परिवार में कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत में हुआ था इनके पिता का नाम अशोक डे और माता का नाम ममता डे है इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जीटी गोयंका पब्लिक स्कूल कोलकाता से की और पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई महाराज महेंद्र चंद्र कॉलेज कोलकाता से पूरी की इनकी वैवाहिक स्थिति की बात करें तो यह अभी तक अविवाहित हैं और नहीं किसी से अफेयर करती है
1 thought on “Paromita Dey Biography: परिवार, आयु, बॉयफ्रेंड, धर्म, वेब सीरीज”