Homeमनोरंजनकाजल राघवानी के बाद प्रमोद प्रेमी ने लगाया खेसारी लाल यादव पर...

काजल राघवानी के बाद प्रमोद प्रेमी ने लगाया खेसारी लाल यादव पर गाना चोरी का आरोप

ट्रेंडिंग स्टार की मुश्किलें ट्रेंड कर रही है अभी काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव का विवाद खत्म भी नहीं हुआ है कि गायक प्रमोद प्रेमी ने धुन चुराने का आरोप लगाया इतना ही नहीं प्रेमी यादव ने तो कह दिया कि ये उनका पुराना आदत है.

भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी ने बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव पर आरोप लगाए है बताया कि वो धुन चुराते हैं आगे प्रमोद प्रेमी ने कहा कि खेसारी लाल का ये पुराना आदत है और जिसका जो आदत है वह करेगा ही , अपना सफाई देते हुए प्रमोद प्रेमी ने कहा इससे मुझे कोई एतराज नहीं है जो हम गा देते हैं उसको पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं हम आगे आगे बढ़ते चले जाते हैं जिसको मेरे गाना से जितना लूटना है लूट ले इससे कोई आपत्ति नहीं है , हालांकि प्रमोद प्रेमी यादव खेसारी लाल यादव पर ये आरोप पहले ही लगाए थे एक बार फिर से खेसारी ने उनका धुन चुराए है चलिए जानते हैं वो धुन कौन सा है.

खेसारी लाल किस धुन को चुराए

गायक व अभिनेता यादव पर “सोना सड़िया में परी लागेलू”  का धुन चुराने का आरोप है यह गाना प्रमोद प्रेमी यादव का है उन्होंने इस गाने की ऑडियो को पहले रिलीज कर दिया था इसके कुछ दिनों बाद खेसारी लाल यादव का गाना आता है इस गाने का बोल है “जब मथवा पर टिका करेलू जान चांद के भी फीका करे लू” सही मायने में देखा जाए तो यह कॉपी सॉन्ग लग रहा है. इस गाना के बाद खेसारी लाल को लोगो ने कहना शुरू कर दिया उन्होंने सच में साबित कर दिया कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री के चोर हैं और वो धुन चुराते हैं. 

हालांकि भोजपुरी दर्शकों को प्रमोद प्रेमी का गाना ही ज्यादा पसंद आ रहा है और खेसारी लाल यादव के इस हरकत से उनके फैंस और भोजपुरी दर्शको में नाराजगी है. हालाकि खेसारी लाल ने ये पहली बार नहीं किया है उन्होंने कई बार भोजपुरी कलाकारों के गानों का धुन चुराए हैं .

खेसारी लाल और काजल राघवानी विवाद 

भोजपुरी के अभिनेता खेसारी लाल यादव की मुश्किल है बढ़ते ही जा रही है वो विवादों के नई-नई अटकलें में घिरते जा रहे हैं अभिनेत्री काजल राघवानी और खेसारी लाल का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है काजल राघवानी ने खेसारी लाल पर कई संगीन आरोप लगाए हैं कहा कि उन्होंने मुझसे शादी का झांसा देकर मेरे साथ 5 साल रिश्ते में रहे इतना ही नहीं काजल राघवानी ने तो कहा कि जैसा वो कैमरा के सामने दिखते हैं असल जिंदगी में वह वैसे नहीं है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें