Archita Phukan Viral Video: अर्चिता फुकन की प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मनचाहा बवाल, Breaking News

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us
Archita Phukan Viral Video

Archita Phukan Viral Video Original: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अर्चिता फ़ोकन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, यह वीडियो फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब हर जगह लाखों व्यूएस बटोर रहा है, इस वीडियो की वजह से अर्चिता फुकन चर्चा में आ गई है, जानकारी के लिए बता दो कि यह वीडियो कुछ और नहीं बल्कि अर्चिता फुकन की प्राइवेट वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद अर्चिता फुकन की निजी जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

Archita Phukan Viral Video
Image Credit: Archita Phukan (Instagram)

Archita Phukan Biography: कौन है अर्चिता फुकन ?

अर्चिता फुकान असम की रहने वाली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जिनकी इंस्टाग्राम पर 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर है, इन्हें लोग बेबी डॉल आर्ची के नाम से भी जानते हैं. अर्चिता अपने ग्लैमर लुक, फैशन से जुड़ी वीडियो बनाती है और फोटोशूट करवाती है .

Archita Phukan Viral Video क्या है ?

यह भी पढ़े: आर्केस्ट्रा डांसर Paro Aarti का MMS Video हुआ वायरल

फेसबुक और यूट्यूब से लेकर गूगल तक लोग अर्चिता फुकन का वीडियो देखने के लिए Archita Phukan Viral Video Link लिखकर गूगल पर सर्च कर रहे हैं, अर्चिता फुकान का यह वीडियो कैसे वायरल हुई इसकी कोई जानकारी तो नहीं मिल पाई लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की की बात कर तोयह वीडियो काफी तेजी सेवायरल हो रहा है जिसका बुरा असर अर्चिता फुकान के निजी जीवन पर पड़ रहा है.

Archita Phukan Viral Video क्या है सच्चाई ? 

इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक और यूट्यूब से लेकर गूगल तक अर्चिता फुकन का वायरल वीडियो देखने के लिए सर्च किया जा रहा है लेकिन इसके पीछे का सच कुछ और है, हाल में ही अर्चिता सुकन्या एडल्ट स्टार के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी उसके बाद लोग उन्हें इस नजरिए से देखना शुरू कर दिए और उनका वीडियो देखने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर गूगल तक सर्च करना शुरू कर दिया, उसके बाद अर्चिता फुकन चर्च में आ गई.

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Archita Phukan Viral Video: अर्चिता फुकन की प्राइवेट वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मनचाहा बवाल, Breaking News”

Leave a Comment