भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने जात-पात मिटाने के लिए अपने गाने के माध्यम से दर्शन से अपील किया है, अरविंद अकेला कल्लू ने गाने के माध्यम से बताया है कि हम लोग आपस में जितना लड़ेंगे उतना ही टूटेंगे और कल ने कहा कि हम सबको भगवान राम से सीखने की जरूरत है.
जात पात को मतकर सबको भाई समान मानना चाहिए इस गाने को अपना माटी के ऑफिशल युटुब चैनल से रिलीज किया गया है इसके गीतकार पवन पांडे हैं, इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर जेपी तिवारी हैं, भोजपुरी भाषा में बनाया गया अरविंद अकेला कल्लू द्वारा यह गाना सिर्फ सुनने के लिए नहीं बल्कि लोगों को एक सीख देने के लिए है जो जात-पात को लेकर भेदभाव करते हैं
2 thoughts on “Bhojpuri News: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने जात पात मिटाने के लिए किया अपील”