अशोक पाठक वह कलाकार हैं जिन्हें आप शायद नाम से नहीं जानते होंगे लेकिन इनका फोटो देखते ही आप पहचानने से इनकार भी नहीं कर सकते हैं | पंचायत के सीरियल में विनोद के किरदार से प्रसिद्ध हुए अशोक पाठक आज बॉलीवुड के एक जानेमाने प्रसिद्ध कलाकार बन चुके हैं |
काजल राघवानी को मानते हुवे नजर आ रहे है अशोक पाठक
इस गाने को होली के दिन पर औरत पति को काफी समय बाद लौटकर आने पर गुस्सा करती है पति को घर से बाहर कर देती है, पति से पत्नी होली में घर ना आने के कारण गुस्सा रहती है तभी पति पूरे गांव के सामने पत्नी को अपने अंदाज में मनाने की कोशिश करता है, लास्ट में पानी मन भी जाती है