Homeमनोरंजनभोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु ने लाल साड़ी में ढाया कहर

भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु ने लाल साड़ी में ढाया कहर

तृषा कर मधु भोजपुरी की एक जानी मानी एक्ट्रेस है जिन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे सुपरस्टार सिंगर के साथ काम किया है और कई सारे हिट गाने भी दिए है, अपने एमएमएस को लेकर विवाद में रहने वाली तृषा कर मधु इन दोनों फिर चर्चा में आ गई है दरअसल तृषा कर मधु ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लाल साड़ी और लाल बिंदी के साथ रील्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं इस रेल में हाल में ही रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म विक्की विदया का वह वाला वीडियो का सॉन्ग चुम्मा पर रील्स बनते नजर आ रहे हैं 

पवन सिंह ने भी गया है इस फिल्म में गाना

भोजपुरी अभिनेत्री तृषा कर मधु जिस गाने पर रील्स बना रही है वह गाना राजकुमार राव का एक फिल्म का है जिस गाने को भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने गया है इस गाने का नाम चुम्मा है और यह गाना इंस्टाग्राम पर ट्रेड करते हुए नजर आ रहा है इस गाने पर लगभग 10 लाख लोगों ने रेल्स बनाया है.

अपने एमएमएस को लेकर काफी विवाद में रही अभिनेत्री त्रिशा कर मधु

तृषा कर मधु का कुछ टाइम पहले प्राइवेट वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही है इस वीडियो को लेकर तृषा कर मधु काफी सुर्खियों में रही और कई सारे विवाद में भी उलझी रही थी, तृषा कर मधु का पहला सुपरहिट म्यूजिक वीडियो है राजा तनी जाए ना बारिया था जिसको भोजपुरी सिंगर राकेश मिश्रा ने गया है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें