भोजपुरी के सुप्रसिद्ध सिंगर अंकुश राजा का शादी वाला जोड़ा गाना वायरल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है रिलीज होते ही गाना व्यूज बटोरना शुरू कर दिया है दर्शक इस गाने को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं कि महज 5 घंटे में इस गाने के भी उसे एक मिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं.
इस गाने को शादी के थीम पर फिल्माया गया है जिसमें अंकुश राजा अपने गर्लफ्रेंड को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं की शादी का जोड़ा पहनने के बाद तुम अब बदल जाओगी इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत है और इस गाने को भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गीतकार बॉस रामपुरी ने लिखा है अंकुश राजा के ज्यादातर गाने बॉस रामपुरी ही लिखते हैं.
अंकुश राजा के इस गाने में फीमेल गायिका खुशी कक्कर का भी आवाज है जो गाने को और ही रोमांचक बनता है इस गाने को साद सोंग के रूप में बनाया गया हैआप इस गाने की पूरी वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.
1 thought on “Bhojpuri Video: अंकुश राजा की शादी वाला जोड़ा गाने ने मचाया धमाल आप भी, देखें यह वीडियो ”