Viral News 2025: मुस्लिम होकर भजन गाना गुनाह है? आलम राज ने तोड़ी चुप्पी

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us
If I am a Muslim, can't I sing bhajans

Bhole Baba Assalamu Alaikum: भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक आलम राज का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें आलम राज या पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरा मुस्लिम होना पाप है या भगवान शंकर का भजन गाना पाप है.

आलम राज का गाना स्ट्राइक मारकर किया गया डिलीट

सिंगर आलम राज अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव आकर यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका गाना जो सावन के महीने में बजाने वाला भगवान शंकर का भजन था उसे यूट्यूब से स्ट्राइक मार कर हटा दिया गया है, आलम राज नया स्ट्राइक मारी गई तस्वीर भी शेर की है और उन्होंने लोगों से पूछा है कि मेरा मुस्लिम होना पाप है या मुझे भजन गाना पाप है.

Bhole Baba Assalamu Alaikum गाने पर स्ट्राइक की तस्वीर

Bhole Baba Assalamu Alaikum

आलम राज कुछ दिन पहले भगवान शंकर के ऊपर एक भजन गया था जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय में इस्तेमाल होने वाले शब्द Assalamu Alaikum का इस्तेमाल किया था उनके गाने का टाइटल Bhole Baba Assalamu Alaikum था जिसे स्ट्राइक मारकर यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है.

हिंदू समुदाय के लोगों ने Bhole Baba Assalamu Alaikum गाने को यूट्यूब से किया डिलीट

हिंदू समुदाय के लोगों ने इस गाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है उनका कहना है कि इस सावन के पवित्र महीने में इस तरीके का गाना गाना सनातन धर्म पर सीधा हमला है कई सारे सनातन धर्म के लोगों ने फेसबुक के माध्यम से इस गाने का विरोध किया उसके बाद Bhole Baba Assalamu Alaikum गाने के ऊपर स्ट्राइक मारकर यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया जिसे लेकर आलम राज ने फेसबुक पर लाइव आकर अपना बयान दिया कि मेरा मुस्लिम होना पाप है या भजन गाना

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment