Homeमनोरंजनचंदन चंचल भोजपुरी इंडस्ट्री पर नहीं कर पाएंगे राज आ गई है...

चंदन चंचल भोजपुरी इंडस्ट्री पर नहीं कर पाएंगे राज आ गई है बड़ी रुकावट

भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक चंदन चंचल भोजपुरी इंडस्ट्री पर अपने गानों से राज नहीं कर पाएंगे उनके गाने अब बंद होने के कगार पर हैं, चंदन चंचल अपने गाने देवरा ढोड़ी के कुआं कईले बा से अपनी पहचान बनाई थी

और उसके बाद लगातार हिट पर हिट गाने देते रह गया लेकिन गाने में एक कमी या थी कि गाने सारे के सारे दो अर्थ ही थे हाल में ही बिहार सरकार ने दो आरती गाने और अश्लील गाने को लेकर बड़ा कदम उठाया है और दो आरती गाना गाने वाले और बजाने वाले दोनों के खिलाफकड़ी कार्रवाई की जाएगी इसी को देखते हुए भोजपुरी में चंदन चंचल जैसे बहुत ऐसे गायक हैं जिनका बोलबाला अब बंद होने वाला है.


चंदन चंचल एक ऐसे गाने हैं कि उनके अधिकतर गाने ढोड़ी के ऊपर ही बने होते हैं जैसे की गहीर आपन ढोरिया, देवरा ढोढ़ी चटना बा, ढोडी में खोसे अगरबत्ती इत्यादि बहुत सारे ऐसे गाने हैं जो सिर्फ थोड़ी के ऊपर ही बने हुए हैं, बिहार सरकार के इस फैसले को देखते हुए यह बताया जा सकता है कि चंदन चंचल भोजपुरी में अश्लील गाने नहीं गए पाएंगे उन्हें अब मजबूरन साफ सुथरे गाने गाने होंगे शायद उनके चाहने वाले साफ सुथरे गाने पसंद ना करें क्योंकि उनके जितने भी फैन हैं उनको दो आरती गाने ही पसंद आती है चंदन चंचल के द्वारा थी गानों पर करोड़ों में भी उसे होते हैं और उन्हीं से चंदन चंचल की पहचान बनी थी

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें