Dhurandhar Movie News: जिओ स्टूडियो ने रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी मूवी धुरंधर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, मुंह में सिगरेट और हाथ में बंदूक लिए हुए दबंग लुक में रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं, मूवी का टीजर देखने के बाद पता चल रहा है की मूवी दबंग स्टाइल में बनाया गया है.
इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धार ने मूवी का फर्स्ट लुक जारी करके रणवीर सिंह के फैंस को सरप्राइज गिफ्ट दिया है, धुरंधर मूवी का रिलीज डेट भी जारी कर दिया गया है.
जानिए कब रिलीज होगी धुरंधर (Dhurandhar)
जिओ स्टूडियो के बैनर तले बन धुरंधर मूवी का रिलीज डेट भी साथ-साथ जारी कर दिया गया है, आदित्य धार के निर्देशन में बना यह मूवी 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी, धुरंधर मूवी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूट्यूब पर नंबर1 पोजीशन पर ट्रेडिंग कर रहा है.
Dhurandhar Movie Cast: जानिए कौन-कौन एक्टर ने किया है काम

धुरंधर मूवी की कास्ट की बात कर तो इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन ने काम किया है, इस फिल्म में संजय दत्त भी एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं इस फिल्म का टीजर देखकर रणवीर सिंह के फैन इस फिल्म को सुपरहिट भी बताने लगे हैं.
धुरंधर डायलॉग हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
जिओ स्टूडियो का ऑफिशल युटुब चैनल से धुरंधर का फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होने लगा इसके साथ-साथ धुरंधर फिल्में रणवीर सिंह द्वारा बोले गए डायलॉग भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, “घायल हूं इसलिए घातक हूं” इस डायलॉग का क्लिप काटकर लोग इंस्टाग्राम फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं.
Dhurandhar Movie Release Date, Cast, Budget
Cast | Ranveer Singh, Sanjay Dutt, Akshaye Khanna, R. Madhavan, Arjun Rampal, Sara Arjun |
Release Date | 5 December 2025 |
Budget | NA |
Written, Directed and Produced | Aditya Dhar |
Produced | Jyoti Deshpande, Lokesh Dhar |