औरंगाबाद जिले के अंबा क्षेत्र की रहने वाली भोजपुरी गायिका डिंपल भूमि अपनी आवाज के दम पर देसी नहीं बल्कि विदेश में भी अपना परचम लहरा रही है, डिंपल भूमि भोजपुरी भाषा की एक ऐसी गायिका है जिन्होंने भोजपुरी की गरिमा को बचाए रखा है डिंपल भूमिदेश के हर कोने में जाकर भक्ति जागरण का प्रोग्राम करती हैं, डिंपल भूमि प्रोग्राम के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाती हैं, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
डिंपल भूमि अश्लीलता गाने से रहती हैं दूर
डिंपल भूमि अश्लील गानों से दूर रहना पसंद करते हैं इनके ज्यादातर गाने भक्ति, गजल इत्यादि रहते हैं यही वजह है कि डिंपल के गानें को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं, डिंपल बताती है कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता का काफी ज्यादा सपोर्ट रहा है और आज उन्हीं की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेश तक अपनी पहचान बनाई है. डिंपल महुआ टीवी डीडी चैनल इत्यादि कई सारे टीवी चैनलों पर अपनी गायकी प्रस्तुत कर चुकी है, और भिखारी ठाकुर को अपना आदर्श मानती हैं