औरंगाबाद की रहने वाली डिंपल भूमि अपने गायकी के दम पर लहरा रही है देश-विदेश में परचम

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

औरंगाबाद जिले के अंबा क्षेत्र की रहने वाली भोजपुरी गायिका डिंपल भूमि अपनी आवाज के दम पर देसी नहीं बल्कि विदेश में भी अपना परचम लहरा रही है, डिंपल भूमि भोजपुरी भाषा की एक ऐसी गायिका है जिन्होंने भोजपुरी की गरिमा को बचाए रखा है डिंपल भूमिदेश के हर कोने में जाकर भक्ति जागरण का प्रोग्राम करती हैं, डिंपल भूमि प्रोग्राम के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो भी बनाती हैं, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

डिंपल भूमि अश्लीलता गाने से रहती हैं दूर

डिंपल भूमि अश्लील गानों से दूर रहना पसंद करते हैं इनके ज्यादातर गाने भक्ति, गजल इत्यादि रहते हैं यही वजह है कि डिंपल के गानें को  हर उम्र के लोग पसंद करते हैं, डिंपल बताती है कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके पिता का काफी ज्यादा सपोर्ट रहा है और आज उन्हीं की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेश तक अपनी पहचान बनाई है. डिंपल महुआ टीवी डीडी चैनल इत्यादि कई सारे टीवी चैनलों पर अपनी गायकी प्रस्तुत कर चुकी है, और भिखारी ठाकुर को अपना आदर्श मानती हैं

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment