HomeमनोरंजनKalpana Soren Biography: कल्पना सोरेन जीवन परिचय, उम्र ,राजनितिक, जाती, पति

Kalpana Soren Biography: कल्पना सोरेन जीवन परिचय, उम्र ,राजनितिक, जाती, पति

कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) राजनीतिक परिवार से संबंध रखती हैं और स्वयं भी राजनीति में सक्रिय  हैं, बता दे कि कल्पना सोरेन ने 2024 में हुए उपचुनाव में गाण्डे निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के तौर पर जीत हासिल की, इसके अलावा वह एक शिक्षिका और व्यवसायी हैं साथ ही साथ यह ऑर्गेनिक फार्मिंग भी करती हैं, यह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं.

कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) का जन्म 15 मई 1976 को मयूरभंज उड़ीसा में हुआ था, इन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से प्राप्त की एवं कौस्तुव इंस्टिट्यूट ऑफ़ सेल्फ-डोमेन (बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ओडिशा) से बी.टेक पूरा किया इसके साथ ही इन्होंने सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग पुणे से एमबीए की डिग्री हासिल की.

उनकी निजी जीवन की बात की जाए तो इन्होंने 7 फरवरी 2006 को शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन से विवाह किया इन दोनों कपल्स के दो संताने हैं.

राजनीतिक जीवन की बात करें तो कल्पना सोरेन ने 2024 में हुए उपचुनाव में गाण्डे निर्वाचन क्षेत्र से विधायक के तौर पर जीत हासिल की.

कल्पना सोरेन जीवनी 
नामकल्पना सोरेन
उम्र48 साल
जन्म स्थानमयूरभंज (ओडीशा)
शिक्षाबी.टेक, एमबीए
जातिआदिवासी
धर्म हिंदू
पार्टी का नामझारखंड मुक्ति मोर्चा
संपत्ति₹5.82 CRORE
कल्पना सोरेन शिक्षा
विद्यालयकेंद्रीय विद्यालय
महाविद्यालयबीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (ओडिशा), सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग
शैक्षणिक योग्यताबी.टेक, एमबीए
कल्पना सोरेन परिवार 
मातानाम ज्ञात नहीं है
पिताअप्पा सोरेन
भाईज्ञात नहीं 
बहनज्ञात नहीं
पतिहेमंत सोरेन
बच्चेनिखिल, अंश

कल्पना सोरेन कौन है ?

गाण्डे निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा विधायक हैं इसके अलावा वह एक शिक्षिका और व्यवसायी हैं साथ ही साथ यह ऑर्गेनिक फार्मिंग भी करती हैं.

कल्पना सोरेन का उम्र कितना हैं ?

48 साल

कल्पना सोरेन का धर्म क्या हैं ?

हिंदू

कल्पना सोरेन के पास कितनी संपत्ति है ?

₹5.82 CRORE

कल्पना सोरेन इंस्टाग्राम ?

@alpanamurmusoren

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें