Monday, March 3, 2025

नहीं मिली कटहल तो लगा दी जाएगी एसपी ऑफिस में आग, विधायक जी ने दिया धमकी

आपने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के खबरें तो बहुत ही देखे होंगे लेकिन आपको टाइटल से समझ में आ गया होगा लेकिन यह एक अजीबो गरीब खबर है इसमें एक विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अगर उनकी कटहल नहीं मिली तो वह एसपी ऑफिस को आग लगा देंगे तो चलिए जानते हैं इस कटहल में क्या खास बात है कि उसके लिए विधायक जी एसपी ऑफिस में आग लगाने को भी तैयार है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विधायक जी के लिए खास है यह कटहल

पूरी कहानी इस प्रकार है कि विधायक जी के घर के सामने एक कटहल का पेड़ था जिसमें दो कटहल लगे हुए थे, विधायक जी जब सुबह उठकर टहलने के लिए निकलते हैं तो देखते हैं कि उनके दोनों कटहल गायब हैं उसके बाद वह एसपी को फोन करके पूरे फोर्स को बुला लेते हैं और कटहलचोरी करने वाले व्यक्ति के लिए छानबीन शुरू करवा देते हैं.

यह एक फिल्मी कहानी है जो Netflix पर रिलीज की गई है इस फिल्म का नाम Kathal – A Jackfruit Mystery है. जिसमें कॉमेडी के मशहूर कॉमेडियन विजय राज विधायक के रोल में नजर आ रहे हैं और वह कटहल चोरी होने का आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ में मीडिया रिपोर्टिंग करते हुए राजपाल यादव भी दिखाई दे रहे हैं 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aisa Kyon Film, Monu Albela First Film, Bhojpuri Movie

Monu Albela is a Bhojpuri speaking singer, he made his mark with his music album video and now he is going to start his...

Latest News

Trending