प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है भोजपुरी इंडस्ट्री में नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव अक्सर अपने म्यूजिक वीडियो के माध्यम से लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं, फिर से एक बार नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव का जोड़ी धमाल मचा रहा है, इस गाने में नीलम गिरी प्रवेश लाल यादव के लिए पिपरा की भूत बनी नजर आ रही है.
प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की भूमिका में नजर आ रहे हैंइसमें प्रवेश लाल यादव अपने गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि तोहर प्यार हाकी पिपरा के भूत रानी हो उतरत नईखे.
यह गाना रिलीज होते ही इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है और यूट्यूब पर50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा है इस गाने को प्रवेश लाल यादव ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है इस गाने के सिंगर सुगम सिंह है और म्यूजिक सजन मिश्रा ने दिया है.