Bhojpuri Video Song: प्रवेश लाल यादव के लिए पिपरा की भूत बनी नीलम गिरी

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है भोजपुरी इंडस्ट्री में नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव अक्सर अपने म्यूजिक वीडियो के माध्यम से लोगों का ध्यान खींचते रहते हैं, फिर से एक बार नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव का जोड़ी धमाल मचा रहा है, इस गाने में नीलम गिरी प्रवेश लाल यादव के लिए पिपरा की भूत बनी नजर आ रही है.

प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की भूमिका में नजर आ रहे हैंइसमें प्रवेश लाल यादव अपने गर्लफ्रेंड की तारीफ करते हुए यह कहते नजर आ रहे हैं कि तोहर प्यार हाकी पिपरा के भूत रानी हो उतरत नईखे.

यह गाना रिलीज होते ही इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है और यूट्यूब पर50 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा है इस गाने को प्रवेश लाल यादव ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है इस गाने के सिंगर सुगम सिंह है और म्यूजिक सजन मिश्रा ने दिया है. 

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment