Paro Arti MMS News: पारो आरती ने एमएमएस वायरल करने वाले के खिलाफ किया केस दर्ज

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us

भोजपुरी डांसर Paro Arti का हाल में ही एमएमएस वायरल हुआ है, एमएमएस वायरल होते ही पारो आरती की करियर बर्बाद होते नजर आ रही है, लेकिन पारो आरती एमएमएस वायरल करने वाले लड़के के ऊपर एफआईआर दर्ज करते हुए फेसबुक पर लाइव आकर बताती है कि अगर मेरी मौत होती है तो उसका जिमवर यह व्यक्ति है पारो आरती अपने लाइव वीडियो में एमएमएस वायरल करने वाले का नाम बिट्टू बताती हैं

Paro Arti के बॉयफ्रेंड नहीं किया उसका वीडियो वायरल

पारो का कहना है कि बिट्टू से वह काफी टाइम पहले रिलेशन में रहती थी उसके बाद गुलशन नाम के व्यक्ति ने उनको स्टेज पर डांस करते हुए मांग में सिंदूर भर दिया जिससे वह काफी ज्यादा फेमस हो गई थी इसके बाद पारो ने गुलशन के साथ रहने का फैसला लिया था.

पारो आरती के ससुराल वाले घर रहे हैं उसे रखने से इनकार

लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद गुलशन के घर वाले पारो आरती से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं पारो ने गुलशन के घर वालों पर भी आरोप लगाते हुए कहा किवह मुझे अपना बहू स्वीकार करने से मना कर रहे हैं और गुलशन को हमसे दूर भेज दिए हैं.

पारो आरती  यूपी बिहार के आर्केस्ट्रा में डांस करने का काम करती है जहां पर गुलशन नाम के युवक स्टेज पर डांस करते हुए ही उनके मांग में सिंदूर डाल दिया था उसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस हो गए लेकिन जैसे ही फेमस हुई उसके पिछले बॉयफ्रेंड ने उसका एमएमएस वायरल कर दिया इसके खिलाफ पारो आरती ने थाने में एफआईआर दर्ज भी करवाया है.

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment