HomeमनोरंजनRaja Yadav Biography: राजा यादव की जीवनी, परिवार, न्यूज़, आयु

Raja Yadav Biography: राजा यादव की जीवनी, परिवार, न्यूज़, आयु

राजा यादव (Raja Yadav) बिहार के पूर्वी चंपारण के छोटे से गांव बगहा का निवासी है राजा यादव अपने फिटनेस वीडियो, हर दिन 3000 पुश-अप्स और 20 किलोमीटर की दौड़ लगाने को लेकर चर्चित हैं, उनके फिटनेस और अद्भुत स्टैमिना की वजह से युवा उन्हें ‘बिहार का टार्जन’ और ‘बिहार का उसैन बोल्ट’ कहते हैं. 

राजा यादव (Raja Yadav) अक्सर सोशल मीडिया पर रस्सियों के सहारे ऊंचाई पर चढ़ने, सड़क पर दौड़ रही गाड़ियों को पीछे छोड़ने जैसी अद्भुत करतब करते नजर आते हैं, आईए जानते हैं ‘बिहार का टार्जन’ के निजी जीवन के बारे में.

राजा बताते हैं कि उन्होंने पहलवानी अपने पिताजी से सीखी है, उनके पिता लाल बाबू पहलवान हैं जो नेशनल प्लेयर रह चुके हैं वे गोल्ड मेडल हासिल करना चाहते थे लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया, अपने पिता की इसी सपना को राजा यादव (Raja Yadav) पूरा करना चाहते हैं, राजा ने यह भी बताया की उनके पिता की कड़ी प्रशिक्षण ने उन्हें पहलवान बना दिया, राजा प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे उठते हैं और सबसे पहले 20 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं और 3000 पुश-अप्स करते हैं. 

राजा यादव का सपना देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल करना है इसके लिए वह सरकार से समर्थन चाहते हैं ताकि अपने प्रशिक्षण को और बेहतर बना सकें. 

राजा यादव की जीवनी
नाम राजा यादव
जन्म तारीखज्ञात नहीं
जन्म स्थानज्ञात नहीं
उम्रज्ञात नहीं
पितालाल बाबू पहलवान
माताज्ञात नहीं
गृह नगरबगहा पश्चिमी चंपारण (बिहार)
राजा यादव सोशल मीडिया अकाउंट
यु ट्यूबRaja Yadav
 फेसबुकRaja Yadav
 इंस्टाग्राम raja_yadav_fitness

राजा यादव कौन है ?

राजा यादव बिहार के बगहा के रहने वाले हैं जो अपनी फिटनेस वीडियो और दौड़ने की क्षमता को लेकर चर्चे में हैं.

राजा यादव उम्र ?

उम्र ज्ञात नहीं है.

राजा यादव इंस्टाग्राम ?

राजा अपने इंस्टाग्राम आईडी (raja_yadav_fitness) के जरिए अपनी वीडियो साझा करते हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें