Bhojpuri News: शिवकुमार बीकू और अनुपमा यादव की जोड़ी तो सब ने देखी होगी लेकिन कुछ समय से उन दोनों के बीच बना ठीक नहीं चल रही है, दोनों एक ही स्टेज पर बहुत कम ही दिखाई देते हैं दोनों की नजदीकियां लगभग खत्म ही हो गई थी तभी उनके वापस अफेयर की चर्चे शुरू हो गया हाल में ही हुए धनबाद में का स्टेज शो के दौरान जहां पर निशा दुबे और शिवकुमार भी को अपना गाने को परफॉर्म कर रहे थे तो बीच में मंच के कार्यकर्ता ने बोला की अनुपमा यादव अगर वापस आना चाहते हैं तो उसे वापस लाने में कोई बुराई नहीं है साथ ही उन्होंने एक शायरी भी कहीं सुबह का चिड़िया शाम को अपने घोंसले में आ जाए तो उसे अपना ही चिड़िया कहते हैं.
निशा दुबे ने गया शिव कुमार बीकू के लिए बेवफाई सॉन्ग
इस बात को लेकर निशा दुबे ने कार्यकर्ता से बताया कि उनके प्रेम कहानी में मैं कुछ बोलना उचित नहीं समझती हूं उसके बाद निशा दुबे और विश्व कुमार बीकू भी को ने दोनों ने मिलकर सॉन्ग गाना शुरू कर दिया तभी निशा दुबे ने एक हिंदी की बेवफाई गाना गए. जीती थी जिसके लिए जिसके लिए मरती थी एक ऐसा लड़का था जिसे मैं प्यार करती थी.