Homeमनोरंजनचिरंजीव परशुराम बने विक्की कौशल, “महावतार” फ़िल्म से ग्रैंड लुक आया सामने...

चिरंजीव परशुराम बने विक्की कौशल, “महावतार” फ़िल्म से ग्रैंड लुक आया सामने , किस दिन होगी फ़िल्म रिलीज जानिए 

विक्की कौशल की नई फिल्म का आधिकारिक तौर पर घोषणा हो गई है इस फिल्म का नाम महावतार है जिसका धाकड़ लुक सामने आया है महावतार फिल्म में विक्की चिरंजीवी परशुराम की भूमिका में दिखेंगे ,महावतार कब होगी रिलीज आईए जानते हैं.

विक्की कौशल की नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है महावतार ,महावतार से विक्की कौशल का पहला लुक जारी हुआ है यकीनन बेहद धाकड़ लुक है , महावतार अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही है महावतार फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं जो हॉरर कॉमेडी मूवी “स्त्री” और “स्त्री 2” के लिए प्रसिद्ध हैं.

Moddock Film ने ट्विटर के जरिए जानकारी साझा किया है कि प्रोड्यूसर दिनेश विजान महाप्रकर्मी परशुराम के कहानियों को जीवंत करेंगे , इसके लिए उन्होंने अभिनेता विक्की कौशल को मुख्य किरदार के तौर पर चुना है. 

महावतार कब होगी रिलीज 

Mahavatar release date: महावतर का पहला लुक के साथ रिलीज डेट भी घोषित किया गया है महावतर 2026 में क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी , आप 2026 में क्रिसमस की मौके पर सिनेमाघर में महावतार देख पाएंगे. 

About Mahavatar 
Lead Role Vicky Kaushal 
Director Amar Kaushik 
Producer Dinesh Vijan 
Release date Christmas 2026 
Actress NA 
Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें