बिहार राज्य के वैशाली जिले में तेज रफ्तार से आ रही पिकअप बहन ने पांच लोगों को राउंड दिया इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई बाकी चार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए घायल व्यक्तियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे से आक्रोशित लोगों ने पिकअप वैन में आग लगा दी और हाजीपुर से लालगंज जाने वाली मुख्य सड़क पर जाम कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत किया साथ ही पिकअप वैन के ड्राइवर को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
आज से झुलस रहे पिकअप वैन को फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और आग पर काबू पाया मृतक की पहचान हथसारगंज निवासी रोशन कुमार के रूप में हुई है, बाकी चार घायल व्यक्ति का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.