Perplexity Pro Airtel: ₹17000 का सब्सक्रिप्शन अब मिलेगा फ्री, एयरटेल ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा

By Uttam Raj

Published On:

Follow Us
Perplexity pro airtel free

Perplexity pro free: अगर आप भी एयरटेल के 36 करोड़ ग्राहकों में से एक ह, तो एयरटेल के तरफ से आपको भी ₹17000 का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलने वाला है, आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे इसके बाद आपको Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा.

पर्पलेक्सिटी प्रो सब्सक्रिप्शन की कीमत ₹17000 के करीब आती है जो एयरटेल अपने ग्राहकों को फ्री में दे रही है इसे लेने के लिए आपको एयरटेल का मोबाइल यूजर, Wi-Fi या DTH यूजर होना अनिवार्य है.

₹17000 के Free सब्सक्रिप्शन वाले प्लान में क्या होगा फायदा

इस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर को कई सारे एडवांस फीचर मिलते हैं जैसे की डेली Pro Search, GPT 4.1 और क्लाउडजैसे AI एडवांस फीचर पर्पलेक्सिटी प्रो का उपयोग User कर सकते हैं, इसके साथ-साथ AI इमेज जनरेट, फाइल अपलोड और Perplexity Lab का इस्तेमाल एयरटेल के ग्राहक फ्री में कर सकते हैं. 

कैसे इस्तेमाल करेंगे Perplexity Pro ?

पर्पलेक्सिटी प्रो का इस्तेमाल करने के लिए आपको एयरटेल के थैंक्स अपएप्प में जाकर फ्री बेनिफिट ऑप्शन सलेक्ट करने के बाद आपको Perplexity Pro एक्टिवेट करना होगा जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.

Uttam Raj

उत्तम राज पिछले 4 वर्षों से एक समर्पित लेखक के रूप में कार्य कर रहे हैं। वे स्थानीय समाचार, सरकारी योजनाएं, मनोरंजन, राजनीति, खेल आदि विषयों पर निरंतर लेखन करते आ रहे हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य आम जनता को सही, सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना है। उन्होंने अपने अनुभव और समझ से जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उजागर किया है और जनहित से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment