Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारAurangabad News: बरुण में तीन टन चोरी का लोहा बरामद, आरोपी हुए फरार

Aurangabad News: बरुण में तीन टन चोरी का लोहा बरामद, आरोपी हुए फरार

औरंगाबाद जिले के बारुण क्षेत्र के ब्रह्मर्षि प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड का भारी मात्रा में लोहा कुछ दिन पहले चोरी हो गया था पुलिस इसकी छानबीन कर रही थी, तभी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगीकरवाई थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव मेंजांच के दौरानरोशन कुमार के घर में चोरी किए गए 3 तन लोहा बरामद किया गया, लेकिन आरोपी फरार हो गया पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

दरअसल मामला यह है कि मंगलवार को ब्रह्मर्षि प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड प्रोजेक्ट का काम चल रहा था इसी में भारी मात्रा में लोहे की चोरी हो गई पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास लोगों से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधिकारी संजय कुमार पांडे ने एसआईटी टीम बनाया और जांच पड़ताल शुरू की और चोरी किया गया लोहा हवासपुर गांव से बरामद कर लिया गया। 

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें