Homeस्वास्थ्यसर्दी खाँसी का घरेलू उपचार: सर्दी जुकाम होने पर घर पर ही...

सर्दी खाँसी का घरेलू उपचार: सर्दी जुकाम होने पर घर पर ही ठीक कैसे हो सकते हैं

सर्दी का मौसम आ गया है हर घर कीएक नॉर्मल सी परेशानी होती है सर्दी जुकाम होना मौसम चेंज होते ही लगभग हर इंसान को सर्दी जुकाम हो ही जाता हैज्यादातर लोग घरेलू उपाय कर लेते हैं या वह मेडिकल से मेडिसिन लेकर खाकर ठीक हो जाते हैं लेकिन आपको पता होगी कि ज्यादा मेडिसिन खाना सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपको सर्दी जुखाम हो जाएतो आप घर पर ही उसे कैसे ठीक कर सकते हैं

सर्दी जुकाम से बचने के लिए आप यह तरीका जरूर अपनाएं

  • आप सुबह शाम अपने हाथ पैर को गर्म पानी से धोएं
  • बार-बार आंख या नाक को नहीं छुए
  • हल्की गुनगुना पानी ही पिए
  • किसी ऐसे व्यक्ति के साथ खाना ना खाएं जिसको सर्दी जुकाम हुई हो
  • सुबह उठकर गुनगुने पानी में खाली पेट नींबू, पुदीना या शहद डालकर पिए
  • सर्दी के लक्षण शुरू होते ही सबसे पहले विटामिन सी लें 

अगर आपको सर्दी या जुखाम हो जाती है तो आप इस तरह की सावधानियां बरते, जुखाम होने पर आप घर पर ही घरेलू उपचार करके अपने आप को सर्दी जुकाम से बचा सकते हैं सर्दी जुकाम होने पर घर परही ठीक होने के उपाय निम्नलिखित है

  • सर्दी जुकाम होने पर घर पर ही रहे
  • ठीक होने तक लोगों के संपर्क में आने से बचे
  • शराब का सेवन न करें
  • धूम्रपान से बचे
  • तुलसी के काढ़े पिए
  • अगर जुकाम छोटे बच्चों को हो जाए तो उन्हें अदरक और तुलसी के रस की छह-सात बूंद पिलाये

हमारा मकसद सिर्फ आपको जानकारी देना है, स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह के लिए आप अपने नजदीकी किसी डॉक्टर से मिले

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें