औरंगाबाद के गोह में CSP कर्मी से ₹1.33 लाख छीनकर फरार हुए लुटेरे

By Rang Media Team

Published On:

Follow Us
CSP

औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जिसमें CSP कर्मी के साथ ₹133000 लुटेरे छीनकर फरार हो गए, मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना कुमार डिहुरी गांव में पंजाब नेशनल बैंक का CSP शाखा चलता है.

मुन्ना कुमार औरंगाबाद के गोह स्थित मुख्य शाखा से शाखा के लिए पैसे निकालकर वापस ला रहा था, पहले से ही घात लगाए लुटेरों ने मुन्ना कुमार के पैसे छीनने का प्रयास किया लेकिन मुन्ना इस बात से अनजान था, मुन्ना पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से निकलकर अपने सीसी शाखा जाने के लिए गोह से एक टोटो में बैठा गया.

यह भी पढ़े: औरंगाबाद कोर्ट ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में  व्यक्ति को सुनाई 3 साल की सजा

टोटो जैसे ही तिलन बीघा मोड़ के पास पहुंचे तो घात लगाए 2 लुटेरों ने पल्सर बाइक से उसके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए, हालांकि घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर 112 नंबर पुलिस की टीम तैनात थे और लुटेरों का पीछा फीके लेकिन लुटेरे चालाकी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

मुन्ना कुमार बंदिया थाना क्षेत्र के 100 बीघा गांव का रहने वाला है और वह डिहुरी गांव में पंजाब नेशनल बैंक का CSP शाखा चलता है, थाना अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने जानकारी दिया की घटना का सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है और जल्द ही लुटेरों को पड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देगी और मुन्ना कुमारकि छिनी गई राशि वापस करवाई जाएगी।

Rang Media Team

रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment