Bihar Airport News: बिहार में छह छोटे नए हवाई अड्डे का निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है, बिहार सरकार ने भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के साथ समझौते का हस्ताक्षर कर लिया है, लेकिन औरंगाबाद में नए एयरपोर्ट मांग को लेकर औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर सिंह ने सरकार से सवाल पूछा की औरंगाबाद में कब बनेगा नया एयरपोर्ट
आनंद शंकर सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए बिहार सरकार से सवाल पूछा औरंगाबाद बाद में नए एयरपोर्ट का निर्माण कब होगा, आनंद शंकर सिंह की सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते ही कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के जवाब आने शुरू हो गए एक यूजर ने लिखा कि बिहार में बीजेपी की सरकार हटाने के बाद इंडिया गठबंधन के सरकार आते ही औरंगाबाद में एयरपोर्ट की निर्माण होगी।

जानिए बिहार के कौन-कौन से जिलों में बनेगा नया Airport ?
बिहार के मधुबनी, वीरपुर (सुपौल) , मुंगेर, बाल्मीकि नगर (पश्चिमी चंपारण) , सहरसा और मुजफ्फरपुर में नए छोटे Airport बनाने की बिहार सरकार द्वारा मंजूरी मिल गई है, भारतीय विमानपतन प्राधिकरण और बिहार सरकार के द्वारा MOU पर हस्ताक्षर करने के बाद इसकी मंजूरी दी गई है, बिहार के 6 जिलों में छोटे एयरपोर्ट का निर्माण करने के लिए 25-25 करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है
औरंगाबाद विधानसभा के सांसद आनंद शंकर सिंह ने बिहार के नए छोटे एयरपोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद औरंगाबाद में Airport बनाने के लिए सरकार से मांग की है.