Homeबिहारऔरंगाबाद बिहारऔरंगाबाद के कुटुंबा में बाइक सवार युवक को गोली मारकर हत्या

औरंगाबाद के कुटुंबा में बाइक सवार युवक को गोली मारकर हत्या

औरंगाबाद के के कुटुंब क्षेत्र में युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई, जानकारी के अनुसार युवकडॉक्टर जन्मे कुमार के क्लीनिक में कंपाउंड था वह सुबह ड्यूटी करने के लिए अपने घर से औरंगाबाद जा रहा था इसी बीच अपराधियों ने बीच में बाइक रोककर बातचीत करने के दौरान उसके सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दे यह घटना काठी बीघा मोड की है|

गली की आवाज सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे किसान जब दौड़े तो देख की गोली मार कर अपराधी फरार हो चुके हैं युवक का पहचान महाराजगंज पंचायत के जमुआ गांव के रंजीत पासवान के रूप में हुई है, घटना के बाद कुटुंब पुलिस ने घटना स्तर पर पहुंचकर छानबीन किया और थाना अध्यक्ष 6 वर्ष इन्हें कहा कि FSL के टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाई गई है, शव को मास्टर के लिए भेज दिया गया है मौत की सूचना मिलकर उनके परिवार मेंसदमे का माहौल है और परिजन करो कर बुरा हाल हो गया है.

Rang Media Team
Rang Media Teamhttps://rangmediagroup.com
रंग मीडिया ग्रुप की टीम आप सभी दर्शकों के लिए प्रतिदिन मनोरंजन, राजनीति, खेल इत्यादि कई सारे कैटेगरी के न्यूज़ बनाती रहती है, हमारी कोशिश रहती है कि आप तक ज्यादा से ज्यादा खबर पहुंचती रहे और आपको हर तरीके का जानकारी मिलते रहे |

सबंधित खबरें