Monday, March 3, 2025

मदनपुर के युवक का झारखंड में इलाज के दौरान हुई मौत, परिजन का हुआ रो-रो कर बुरा हाल

औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के माधोखाप गांव के रहने वाले विक्की कुमार की झारखंड के गुमला में इलाज के दौरान मौत हो गई घर वाले ने बताया कि विक्की कुमार अपने मामा के घर उड़ीसा के रावलकिला गया था लेकिन गुरुवार को अपने परचित ट्रक ड्राइवर के साथ अपने गांव मदनपुर लौट रहा था लौटने क्रम में झारखंड के गुमला जिला घाघरा थाना के तोतावी में खड़े ट्रेलर के पीछे ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी जिसमें विक्की कुमार दबाकर बुरी तरह जख्मी हो गया गांव वाले और प्रशासन की मदद से उसे निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान विकु कुमार की मौत हो गई विक्की कुमार के पिता अनुज यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और उसकी मां मौत की खबर सुनकर बार-बार बेहोश हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

हिंदू रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार

शनिवार की सुबह विक्की कुमार का शव को मदनपुर माधोखाप लाया गया और हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया मृतक तीन भाई है और भाइयों में वह सबसे बड़ा है.

औरंगाबाद बिहार के कुछ रोचक तथ्य जो आप नहीं जानते होंगे

औरंगाबाद बिहार इतिहास औरंगाबाद बिहार का इतिहास कई वर्षों पुराना है औरंगाबाद बिहार पहले मगध साम्राज्य का हिस्सा था यहां पर गढ़वाल, गुप्त ,मौर्य वंश...

Latest News

Trending