औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के माधोखाप गांव के रहने वाले विक्की कुमार की झारखंड के गुमला में इलाज के दौरान मौत हो गई घर वाले ने बताया कि विक्की कुमार अपने मामा के घर उड़ीसा के रावलकिला गया था लेकिन गुरुवार को अपने परचित ट्रक ड्राइवर के साथ अपने गांव मदनपुर लौट रहा था लौटने क्रम में झारखंड के गुमला जिला घाघरा थाना के तोतावी में खड़े ट्रेलर के पीछे ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी जिसमें विक्की कुमार दबाकर बुरी तरह जख्मी हो गया गांव वाले और प्रशासन की मदद से उसे निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान विकु कुमार की मौत हो गई विक्की कुमार के पिता अनुज यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और उसकी मां मौत की खबर सुनकर बार-बार बेहोश हो रही है.
हिंदू रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार
शनिवार की सुबह विक्की कुमार का शव को मदनपुर माधोखाप लाया गया और हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार किया गया मृतक तीन भाई है और भाइयों में वह सबसे बड़ा है.